N1Live National सत्ता में बैठे कुछ लोगों को संविधान के बारे में सोचने का समय नहीं : भाई जगताप
National

सत्ता में बैठे कुछ लोगों को संविधान के बारे में सोचने का समय नहीं : भाई जगताप

Some people in power have no time to think about the Constitution: Bhai Jagtap

नई दिल्ली, 18 दिसंबर । कांग्रेस नेता भाई जगताप ने भाजपा पर संविधान का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि कुछ लोग जो सत्ता में बैठे रहते हैं, वो सत्ता के नशे में इस कदर चूर हो जाते हैं कि उन्हें संविधान के बारे में भी सोचने का समय नहीं रहता है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया। कहा, “जब हम डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की बात करते हैं, तो यह मानसिकता साफ तौर पर दिखाई देती है। यह लोग इस संविधान का लगातार मखौल उड़ाते हैं, इसे तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और चाहते हैं कि इसे बदला जाए। यह मानसिकता इनके अंदर कहीं न कहीं गहरी बैठी हुई है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं, क्योंकि यही वह लोग हैं जो कभी अंग्रेजों के साथ थे और जिनका कोई योगदान भारत की स्वतंत्रता में नहीं था। अब सत्ता के बल पर, यही लोग हम सभी को देश के भविष्य के बारे में यह सब दिखा रहे हैं।”

उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कहा, “अब अगर हम इस ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के बारे में बात करें, तो यह उनके एजेंडे का एक हिस्सा है। यह बड़ा देश है, और इसमें इतनी विविधताएं हैं कि एक साथ चुनाव कराना न तो संभव है, और न ही यह देश की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए सही होगा। देश की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है कि जो कुछ भी हो जाए, वो बिना समझे स्वीकार कर ले और यह जो ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का मुद्दा है, यह अभी पारित नहीं हुआ है। लेकिन, इसे लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है और यह देश के लिए घातक हो सकता है।”

उन्होंने मुस्लिम आरक्षण पर अपनी बात रखते हुए कहा, “अब हम मुस्लिमों को आरक्षण देने के मुद्दे पर आते हैं। कांग्रेस का कहना है कि मुस्लिमों को शिक्षा में आरक्षण मिलना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी भी समुदाय को मुख्यधारा से अलग करके रखेंगे, तो वो कभी भी प्रगति नहीं कर सकते। पिछड़े वर्ग, मुस्लिम समुदाय, ओबीसी या कोई भी ऐसा समुदाय जिसे शैक्षिक अवसर नहीं मिलते, उन्हें आरक्षण देने से ही ये लोग मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं। यह बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान भी कहता है कि जब तक हम सभी को समान अवसर नहीं देंगे, तब तक समाज में शांति और समानता स्थापित नहीं हो सकती।”

Exit mobile version