January 9, 2025
National

सतारा और पाटन में धमकी को लेकर शरद पवार को किसी ने दी गलत ब्रीफिंग : शंभूराज देसाई

Someone gave wrong briefing to Sharad Pawar regarding threats in Satara and Patan: Shambhuraj Desai

महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री एवं शिवसेना नेता शंभुराज देसाई बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा क‍ि शरद पवार को किसी ने गलत ब्रीफिंग किया है, सतारा और पाटन में शांतिपूर्ण स्थिति है।

शिवसेना नेता शंभूराज देसाई ने कहा, “हमने न्यूज़ में देखा कि शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की। पवन चक्की मामले को लेकर उन्होंने बात की। मीडिया के अनुसार बीड, सातारा और पाटन के नाम का जिक्र किया। पाटन हमारा क्षेत्र है, जहां से चौथी बार मैं चुनकर आया हूं। पाटन में पिछले चार-पांच साल में एक भी शिकायत नहीं आई है। सतारा और पाटन में शांतिपूर्ण स्थिति है। जिसने में भी शरद पवार को ब्रीफ किया है, उसने सतारा और पाटन के बारे में गलत ब्रीफिंग दिया है।”

उन्होंने शरद पवार को निवेदन किया है कि अगर वो फैक्ट जानना चाहते हैं तो मैं वहां से निर्वाचित जनप्रत‍िन‍िध‍ि होने के कारण उनको फैक्ट बता सकता हूं। वो वहां के लोकल पुलिस से भी जानकारी ले सकते हैं। मैं उनको भरोसा दिला सकता हूं कि वहां पर किसी को भी डराने और धमकाने का मामला नहीं है।

एचएमपीवी वायरस को लेकर उन्होंने कहा हमारे स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर मीटिंग की है। मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि डरने की कोई बात नहीं है। जो भी बचाव करना है, उसको महाराष्ट्र सरकार कर रही है, इसको लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है।

एनसीपी (एसपी) का दावा कि महायुति उनके सांसदों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसपर शिवसेना नेता ने कहा, यह उनकी बात है। इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। यह उनके पार्टी का आंतरिक मुद्दा है।

Leave feedback about this

  • Service