February 25, 2025
Entertainment

बेटे जहांगीर ने मां करीना कपूर को सर्व किया ब्रेकफास्ट

Kareena Kapoor shares pic of son Jehangir serving her breakfast

मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए रविवार का दिन खुशनुमा रहा। उनके छोटे बेटे जहांगीर ने उन्हें ब्रेकफास्ट सर्व किया। करीना ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें जेह अपने नन्हे हाथों से पोहा, कॉफी और धनिया की चटनी सर्व करते दिखाई दे रहे हैं। वह प्लेट में चटनी सर्व कर रहे हैं।

करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, संडे का ब्रेकफास्ट मेरे जेह बाबा ने सर्व किया है।

करीना ने 2021 में अपने पति सैफ अली खान से जहांगीर को जन्म दिया। वहीं बड़े बेटे तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना ‘द क्रू’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू हैं। फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है।

Leave feedback about this

  • Service