January 22, 2025
Entertainment

सोनाली बेंद्रे ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के कंटेस्टेंट की तुलना गोविंद से की

Sonali Bendre

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के कंटेस्टेंट शिवम वानखेड़े की तुलना गोविंदा से की है। वानखेड़े ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ के गाने ‘दिल ना दिया’ पर डांस किया था। वानखेड़े ने अपने डांस मूव्स से जज और सेलिब्रिटी गेस्ट रेमो डिसूजा को चौंका दिया। अभिनेत्री सोनाली ने कहा, मुझे आपके डांस में गोविंदा जी दिखाई देते हैं।

रेमो ने डांस परफॉर्मेंस के लिए शिवम और उनकी कोरियोग्राफर सोनाली कार की तारीफ करते हुए कहा, ऐसा लगा जैसे बिजली मेरे पास से गुजरी और तुमने मुझे हिला दिया।

उन्होंने कहा कि कई कंटेस्टेंट्स ने आकर अपनी प्रतिभा दिखाई, लेकिन इन दोनों ने सभी को पीछे छोड़ दिया और डांस मूव्स वास्तविक से बिल्कुल अलग थे।

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के जज टेरेंस लुईस, गीता कपूर और सोनाली बेंद्रे हैं। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service