February 21, 2025
Entertainment

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का गाना ‘सांवरिया जी’ आउट, अर्जुन कपूर के लिए दिखी रकुल-भूमि के बीच खींचतान

Song ‘Saawariya Ji’ from ‘Mere Husband Ki Biwi’ is out, tussle between Rakul and Bhumi for Arjun Kapoor seen

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह स्टारर कॉमेडी ड्रामा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का नया गाना ‘सांवरिया जी’ आउट हो चुका है। ‘सांवरिया जी’ में रकुल और भूमि के बीच नोकझोंक देखने को मिली।

‘गोरी है कलाइयां’ और ‘इक वारी’ के बाद ‘सांवरिया जी’ भी मजेदार गाना है, जिसमें रकुल और भूमि के बीच नोकझोंक देखने को मिली। गाने में रकुल और भूमि में अर्जुन कपूर को हासिल के लिए आपस में भिड़ती दिखीं। गाने में उनकी नोकझोंक और प्रतिस्पर्धा को खूबसूरती से पेश किया गया है।

‘सांवरिया जी’ गाने को आवाज सोहेल सेन और वर्षा सिंह धनोआ ने दी है, और बोल मुदस्सर अजीज ने लिखे हैं। ट्रैक में संगीत सोहेल सेन ने दिया है। ट्रैक को प्रतीक लालजी के साथ मिलकर अजीज ने निर्माण भी किया है।

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया, जिसमें लव ट्रायंगल नहीं बल्कि ‘सर्कल’ देखने को मिला।

फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “इस सीजन के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये लव ट्रायंगल नहीं, फुल सर्कल है! ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आउट हो चुका है।”

फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, आदित्य सील, शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में निर्माताओं ने रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का पहला मोशन पोस्टर दर्शकों के सामने पेश किया था।

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ लव ट्रायंगल पर आधारित कॉमेडी फिल्म है, जिसके निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं और निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं। अजीज ‘पति पत्नी और वो’, ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service