January 19, 2025
National

सपा ने फिर बदला बदायूं और सुल्तनापुर का टिकट, शिवपाल के बेटे को बनाया उम्मीदवार

SP again changed the ticket of Badaun and Sultanapur, made Shivpal’s son the candidate.

लखनऊ, 14 अप्रैल । समाजवादी पार्टी ने (सपा) ने रविवार एक बार फिर से दो टिकट में बदलाव किया है। बदायूं में शिवपाल की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया है। सुल्तानपुर में अब राम भुआल निषाद सपा से प्रत्याशी होंगे। इसके पहले भीम निषाद पार्टी के उमीदवार थे।

रविवार की दोपहर में सपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने रविवार को 7 प्रत्याशियों की अपनी 10वीं सूची जारी की। इसमें जौनपुर से पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है। वह बसपा सरकार में हुए एनआरएचएम घोटाले में आरोपी हैं। वहीं, श्रावस्ती से बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा को टिकट दिया है। डुमरियागंज से बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व सांसद भीष्म शंकर ”कुशल” तिवारी पर दांव लगाया है।

Leave feedback about this

  • Service