February 26, 2025
Uttar Pradesh

संभल जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिवारों से करेंगे मुलाकात

SP delegation will be careful, will meet the families of the deceased

संभल, 30 दिसंबर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जाएगा। यहां पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍य जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार से मुलाकात करेंगे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर 12 बजे संभल जाएगा। सपा नेता यहां पर संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में जान गंवाने वाले युवाओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव की तरफ से पांच लाख रुपये के आर्थिक सहयोग के ऐलान की राशि भी सौंपी जाएगी।

प्रत‍िन‍िध‍िमंडल में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, नीरज मौर्य, विधायक कमाल अख्तर, नवाब इकबाल महमूद, पिंकी सिंह यादव और संभल जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी समेत कई पार्टी कार्यकर्ता होंगे।

उल्लेखनीय है कि संभल की जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि जामा मस्जिद मुगल शासक बाबर के समय श्री हरिहर मंदिर था। बाबर ने उसे तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया। 24 नवंबर की सुबह करीब 7.30 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात थी।

इलाके में भारी फोर्स को देखते हुए मुस्लिम कम्युनिटी में हलचल शुरू हो गई। पूरे शहर में अफवाह फैलने लगी कि आज मस्जिद पर कुछ होने वाला है। कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज वायरल होने लगे। धीरे-धीरे शहर के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग भी जामा मस्जिद के आसपास जुटने लगे।

भीड़ बढ़ी तो पुलिस और भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गई थी। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई। इस बवाल के दौरान ही चार लोगों की जान चली गई।

Leave feedback about this

  • Service