भदोही, 15 सितंबर । सपा विधायक जाहिद बेग के घर एक किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ भी आरोप होने की वजह से पुलिस उन्हें भी ढूंढ रही है। फिलहाल विधायक दंपत्ति फरार हैं।
बीते दिनों विधायक के आवास की तीसरी मंजिल पर एक नाबालिग नाजिया ने दुपट्टे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद एसआई हरिदत्त पांडेय ने विधायक के खिलाफ बाल श्रम व हत्या में एफआईआर दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि मृतक किशोरी आठ वर्षों से विधायक के घर नौकरी कर रही थी। उसकी मौत के बाद पुलिस और श्रम विभाग की टीम ने जब विधायक के घर छापा मारा, तो उन्हें दो साल से काम कर रही एक अन्य नाबालिग लड़की मिली। इसके बाद विधायक और उनकी पत्नी पर ‘बंधक बनाकर बाल श्रम कराने एवं बच्चों की तस्करी जैसी कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।
भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने पत्रकारों को बताया, “इस मामले में श्रम विभाग और अन्य टीमों ने विधायक के घर पर छापा मारा, तो एक नाबालिग लड़की को बरामद किया था। इसके बाद श्रम विभाग की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुआ। जांच के बाद पता चला है कि लड़की का शोषण हो रहा था। उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया। इस पर एक सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर बीएनएस की धारा 108 के तहत विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”
Leave feedback about this