January 22, 2025
National

बसपा सांसद दानिश अली के प्लेकार्ड पहन कर आने पर भड़के स्पीकर, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Speaker angry over BSP MP Danish Ali coming wearing placard, proceedings adjourned till 12 noon

नई दिल्ली, 4 दिसंबर । बसपा सांसद दानिश अली के प्लेकार्ड पहन कर आने पर भड़के लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने बसपा सांसद को तुरंत सदन से निकल जाने को कहा, लेकिन दानिश अली लगातार खड़े होकर लोक तंत्र को बचाने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहे।

नए संसद भवन में प्लेकार्ड बिल्कुल नहीं आने की बात कहते हुए बिरला ने दानिश अली के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए सदन की कार्रवाई को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

सत्र के पहले दिन, सोमवार को दानिश अली द्वारा प्लेकार्ड पहन कर सदन में आने को नियमों के खिलाफ बताते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इसे निकालने की मांग की।

लोक सभा स्पीकर ने इसे देखते ही बसपा सांसद दानिश अली को तुरंत सदन से निकल जाने को कहा।

इस बीच दानिश अली लगातार सदन में संसद के अपमान का आरोप लगाते हुए पिछले सत्र में उन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे।

लोक सभा स्पीकर ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं तो नहीं चलेगा, लेकिन नई संसद में प्लेकार्ड बिल्कुल नहीं चलेगा।

इसके बाद बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दि

Leave feedback about this

  • Service