April 19, 2024
National Sports

BCCI ने पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन को किया दोगुना

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस विषय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखे। खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह है और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखे. अंपायर गुमनाम नायकों की तरह हैं और बीसीसीआई उनके योगदान को समझता है।’ बता दें कि आईपीएल (IPL Media Rights) की मीडिया अधिकारों की नीलामी से अब तब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) करीब 46000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुका है।

इतने मिलेगे अब भारतीय क्रिकेट से जुड़े पूर्व खिलाड़ियों और अंपारस को

प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हे पहले 15,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे, जबकि 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये और 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर बीसीसीआई को शुक्रिया कहा है। कैफ ने अपने ट्वीट में अपने पिता को लेकर बात की है और लिखा,  ‘मेरे पिता ने 60 प्रथम श्रेणी मैच खेले, 3000 के करीब रन बनाए, 5 शतक लगाए पैसे नहीं होने पर भी उनकी पीढ़ी ने इस खेल को बढ़ने में मदद की। उनके योगदान को याद कर बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाया है। इसके अलावा कैफ ने लिखा, ‘थैंक्स बीसीसीआई, यह सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है। मेरे पिता, मोहम्मद तारिफ, पेंशन मिलने पर हमेशा बहुत खुश रहते हैं। पैसा सुरक्षा देता है, पहचान आपको गौरवान्वित करती है।’

 

Leave feedback about this

  • Service