N1Live Himachal श्री नयनादेवी जी में बनेगा प्रदेश का पहला स्काई ग्लास वॉक ब्रिज
Himachal

श्री नयनादेवी जी में बनेगा प्रदेश का पहला स्काई ग्लास वॉक ब्रिज

शिमला, श्री नयनादेवी जी में जल्द ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं को विदेशों जैसा नजारा देखने को मिलेगा। यहां करीब नौ माह में हिमाचल प्रदेश का पहला स्काई ग्लास वॉक ब्रिज, बनकर तैयार होगा। यह ब्रिज नयनादेवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ही नहीं, बल्कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। पुल को बनाने का खर्च मंदिर न्यास करेगा। रैपिड एंड रोपवे सिस्टम डेवलपमेंट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन शिमला ने, इसके टेंडर जारी कर दिए हैं, यह टेंडर 13 सितंबर को खुलेंगे।

मंदिर की गुफा के पास बनने वाला 70 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा यह ब्रिज, पांच करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से तैयार होगा। टेंडर में सही लागत भरी गई होगी तो सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, 15 दिन में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्काई ग्लास वॉक ब्रिज बनने से, श्री नयनादेवी जी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा। इससे धार्मिक पर्यटन के साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा फॉरेस्ट कंजरवेशन एक्ट प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जल्द ही ब्रिज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Exit mobile version