N1Live National शेयर बाजार लाल निशान में खुला, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली
National

शेयर बाजार लाल निशान में खुला, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली

Stock market opened in red, selling in midcap and smallcap

मुंबई, 18 जुलाई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला। बाजार के ज्यादातर सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स 193 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 80,523 और निफ्टी 66 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,546 पर था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में बड़ी बिकवाली देखी जा रही है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 456 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,207 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 86 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 18,975 पर है। बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 788 शेयर हरे निशान में और 1294 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, मीडिया, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में लाल निशान में और आईटी एवं पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी है। सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, एचसीएस टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एमएंडएम टॉप गेनर्स हैं। एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट को लेकर आने वाली अपडेट का बाजार पर असर देखने को मिल सकता है। आज आईटी दिग्गज इन्फोसिस की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे। इससे आईटी सेक्टर की स्थिति को लेकर और स्पष्टता मिलेगी। फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई और सोल में गिरावट है, जबकि, हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार हरे निशान में है। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिलेजुले बंद हुए थे।

Exit mobile version