September 18, 2025
National

मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : आनंद दुबे

Strict action should be taken against those who threw colours on Meenatai Thackeray’s statue: Anand Dubey

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मां मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे लाखों लोगों की आस्था का अपमान बताया और दोषी को तुरंत पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की।

आईएएनएस से बातचीत में आनंद दुबे ने कहा कि सीसीटीवी के जमाने में सरकार को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि किसी की भी मां का अपमान अस्वीकार्य है। आरोपी को पकड़कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा न हो।

दुनियाभर से पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद राष्ट्रपति के बाद देश का सर्वोच्च और गरिमामय पद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पक्ष-विपक्ष, अमीर-गरीब, उद्योगपति और आम नागरिकों द्वारा शुभकामनाएं देना स्वाभाविक है।

हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री ‘अच्छे दिन’ लाए, महंगाई और बेरोजगारी कम की, किसानों को सुविधाएं प्रदान कीं और करदाताओं को राहत दी। आनंद दुबे ने कहा कि भले ही निवेश आ रहा हो, लेकिन आम जनता के जीवन में सुधार दिखाई देना चाहिए।

वक्फ कानून को लेकर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। इसीलिए, इस पर अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। सभी पक्षों को धैर्यपूर्वक फैसले का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेपीसी में पक्ष और विपक्ष ने सरकार के समक्ष अपने विचार रखे थे। कोर्ट जो फैसला लेगी, वही सभी के लिए मान्य होगा। उन्हें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा करेगी।

पीएम मोदी के खिलाफ बिहार कांग्रेस की ओर से जारी एआई वीडियो पर पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने कहा कि अपमान किसी का भी नहीं होना चाहिए। उद्धव ठाकरे की मां का भी अपमान नहीं होना चाहिए। किसी भी शख्स के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां शोभा नहीं देतीं।

दुबे ने कांग्रेस द्वारा एक विवादास्पद वीडियो जारी करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि पहले तो इस वीडियो को जारी नहीं करना चाहिए था। पटना हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया है, तो यकीन है कि कांग्रेस भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेगी।

उन्होंने भाजपा नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी किसी पर बयान देने से पहले सोचना चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service