N1Live Entertainment किरदार दमदार : दो कलाकार, सपनों को किया साकार, स्टोरी जान आप भी करेंगे सलाम
Entertainment

किरदार दमदार : दो कलाकार, सपनों को किया साकार, स्टोरी जान आप भी करेंगे सलाम

Strong characters: two actors, made dreams come true, you will also salute after knowing the story

नई दिल्ली, 27 सितंबर। बॉलीवुड के दो ऐसे सितारे जो पर्दे पर विलेन के किरदार में नजर आए, लेकिन रियल लाइफ में दोनों सितारे शानदार और जिंदादिल इंसान हैं। हम बात कर रहे हैं वेटरन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन और बॉलीवुड एक्टर राहुल देव की। दोनों ही कलाकार हिंदी सिनेमा में एक जाना-माना नाम हैं।

27 सितंबर 1965 को पैदा हुईं सुधा चंद्रन कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तेलुगु फिल्म ‘मयूरी’ से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। खास बात यह है कि यह फिल्म उनकी जिदंगी पर आधारित थी। फिल्म हिट साबित हुई। फिल्म का हिंदी रिमेक ‘नाचे मयूरी’ भी बना। लेकिन, असल पहचान उनको टीवी धारावाहिक के जरिए मिली। सुधा चंद्रन ‘कहीं किसी रोज’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, नागिन’ जैसे कई पॉपलुर सीरियल में नजर आ चुकी हैं। दर्शकों के बीच उन्होंने विलेन किरदार से एक अलग छाप छोड़ी है।

बचपन से ही सुधा को डांसिंग का शौक रहा है। लेकिन, साल 1981 में उनके जीवन का सबसे मनहूस समय रहा। 17 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में उनके पैर काटने पड़ गए थे। उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अब उनका करियर पूरी तरह खत्म हो जाएगा। मगर डांसर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने हार नहीं मानी और कृत्रिम पैर लगाकर डांस करती रही हैं और देश-विदेश में डांस की बदौलत अपनी पहचान बनाई।

बात करते हैं राहुल देव की। जिनकी बॉलीवुड में पहचान निगेटिव किरदार के रूप में की जाती है। राहुल देव फिल्मों से ज्यादा अपनी रियल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। राहुल देव फिटनेस सीक्रेट के लिए भी जाने जाते हैं। उनका जन्म 27 सितंबर 1968 राजधानी दिल्ली में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी यहीं से हुई। इनके पिता असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस थे, उनके भाई मुकुल देव भी बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों काम कर चुके हैं।

राहुल देव ने साल 2000 में आई फिल्म ‘चैंपियन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस मूवी में एक्टर सनी देओल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उन्होंने खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद भी आई। इसके बाद उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में निगेटिव किरदार में काम करने का मौका मिलता गया। जिनमें ‘फुटपाथ’, ‘अशोका’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘फाइट क्लब’, ‘ढिशूम’ शामिल हैं। इसके बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई।

अगर राहुल देव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2009 में उनकी पत्नी रीना का कैंसर के चलते निधन हो गया था। जिसकी वजह से एक्टर राहुल देव पूरी तरह से टूट गए थे। अपने 11 साल के बेटे की परवरिश की चिंता उन्हें सताने लगी। लेकिन बाद में राहुल देव किसी तरह से इस सदमे से बाहर आए।

राहुल देव की 18 साल छोटी एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हुआ। दोनों ने 2015 में अपने प्यार को पूरी दुनिया के सामने ऑफिशियल कर दिया। हालांकि, अभी तक दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं। लेकिन, दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

Exit mobile version