N1Live National कच्चातिवु द्वीप पर दिग्विजय सिंह के बयान पर संग्राम, कंगना रनौत ने कांग्रेस को घेरा
National

कच्चातिवु द्वीप पर दिग्विजय सिंह के बयान पर संग्राम, कंगना रनौत ने कांग्रेस को घेरा

Struggle over Digvijay Singh's statement on Katchatheevu island, Kangana Ranaut cornered Congress

नई दिल्ली, 10 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के बीच कच्चातिवु द्वीप को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कच्चातिवु द्वीप को लेकर दिए बेतुके बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने जवाब दिया है।

कंगना रनौत ने कहा कि दिग्विजय सिंह का कच्चातिवु द्वीप पर दिया गया बयान उसी सोच को दर्शाता है और इसी मानसिकता के कारण कांग्रेस सरकार में भारत के दूरस्थ क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाया।

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया था कि क्या वहां कच्चातिवु द्वीप पर कोई रहता है? दिग्विजय सिंह के इसी बयान पर कंगना रनौत ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जवाहर लाल नेहरु की अक्साई चीन को बंजर जमीन (जहां घास का एक तिनका भी नहीं उगता है) बताने वाली सोच आज भी कांग्रेस में जीवित है। दिग्विजय सिंह का कच्चातिवु द्वीप को लेकर दिया गया बयान उसी सोच को दर्शाता है। इसी मानसिकता के कारण कांग्रेस शासन में भारत के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास नहीं हो पाया।”

कंगना रनौत ने आगे लिखा, “लेकिन, यह नया भारत है, यहां देश के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन ‘ताशीगंग’ तक नल से जल पहुंच रहा है, हिमाचल प्रदेश के ‘कॉमिक’ जैसे ऊंचे गांवों तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और बिजली से हर घर रोशन है। देश की भौगोलिक अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा, और ऐसी सोच रखने वालों को देश जवाब जरूर देगा।”

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कच्चातिवु द्वीप की उपेक्षा कांग्रेस की एक बड़ी भूल थी, जिससे तमिलनाडु में मछुआरों का जीवन हमेशा के लिए खतरे में पड़ गया। पीएम मोदी के बयान पर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या उस द्वीप पर कोई रहता है?

Exit mobile version