January 20, 2025
National

ऐसी चुनावी हिंसा इससे पहले कभी नहीं देखी, महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त: संजय राउत

Such election violence has never been seen before, law and order has collapsed in Maharashtra: Sanjay Raut

मुंबई, 19 नवंबर । एनसीपी-एसपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है। इस राज्य में चुनाव के दौरान इस प्रकार की भयंकर हिंसा कभी नहीं देखी गई। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर हमले की घटना बेहद निंदनीय है। जिस तरीके से उन पर हमला हुआ, उनका सिर फूट गया, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वह सात बार के विधायक और मंत्री रह चुके है। वह शरद पवार साहब के बहुत ही करीबी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अनिल देशमुख के ऊपर जिस प्रकार से हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी प्रदेश के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इसे पॉलिटिकल स्टंट करार दे रही है। स्टंटबाजी बीजेपी में होती है लेकिन महाराष्ट्र में नहीं। हमें स्टंट सीखने की जरूरत नहीं है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के धर्मयुद्ध वाले बयान पर राउत ने कहा कि जब भाजपा को हार का सामना करना पड़ता है तब वे धर्मयुद्ध की बातें करते हैं। महाराष्ट्र में केवल एक धर्म है और वह है छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र को लूटने का जो बीड़ा उठाया है, उसके खिलाफ धर्मयुद्ध करेंगे।

उन्होंने राज ठाकरे पर भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कभी वह बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं तो कभी एकनाथ शिंदे की स्क्रिप्ट पढ़ते है और कभी नारायण राणे की स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं। एक जमाने में राज ठाकरे जी हमारे मित्र हुआ करते थे लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके दिमाग पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।

Leave feedback about this

  • Service