January 31, 2025
National

यूपी के सहारनपुर में शाकंभरी देवी परिसर में अचानक आया पानी, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

Suddenly water came into the Shakambhari Devi complex in Saharanpur, UP, creating chaos among the devotees.

सहारनपुर, 4 जुलाई । शिवालिक पहाड़ियों में हुई भारी बारिश के बाद शाकंभरी देवी परिसर में अचानक पानी आ गया। इससे मंदिर दर्शन के लिए नदी पार कर रहे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। पानी का तेज बहाव देख श्रद्धालुओं ने भागकर जान बचाई।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर पर रोक दिया। जो श्रद्धालु पहले ही मंदिर परिसर में पहुंच गए थे, उन्हें पानी कम होने तक वहीं रुकने के लिए कहा गया।

पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते शाकंभरी देवी क्षेत्र की नदियों में बाढ़ की समस्या रहती है। यहां हिंडन नदी का पानी आसपास के गांवों में आबादी के क्षेत्रों तक भी पहुंच जाता है।

शाकंभरी देवी शक्तिपीठ सहारनपुर के उत्तर में 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जसमोर गांव में स्थित इस शक्तिपीठ में दो महत्वपूर्ण मंदिर हैं, जिसमें एक शाकंभरी देवी का मंदिर है और दूसरा यहां से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित भूरा देव का मंदिर है।

इस समय समूचे उत्तर प्रदेश में मानसून का असर दिख रहा है। खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी बारिश हो चुकी है। जुलाई में पूरे यूपी में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है। सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया था। मानसून ने जहां उत्तर भारत को भयंकर गर्मी से निजात दिलाई है तो कहीं-कहीं वज्रपात के चलते लोगों की मौतें भी हुई हैं। नदियों में उफान आने से बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है।

मानसून की भारी बारिश के चलते मुरादाबाद में कई जगहों पर पानी भर चुका है। यहां रेलवे ट्रैक तक डूब चुके है। वहीं, गोरखपुर में बारिश के चलते 6 जुलाई तक 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश देना पड़ा है। फिलहाल अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भी झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

Leave feedback about this

  • Service