N1Live Himachal विशाल नैहरिया द्वारा खारिज सुधीर शर्मा के प्रयास, कहा सियासी रोटियां सेकना जानती हैं कांग्रेस
Himachal

विशाल नैहरिया द्वारा खारिज सुधीर शर्मा के प्रयास, कहा सियासी रोटियां सेकना जानती हैं कांग्रेस

धर्मशाला, पूर्व में धर्मशाला से विधायक और शहरी विकास मंत्री रह चुके सुधीर शर्मा द्वारा धर्मशाला को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने के लिये किये गये प्रयासों की लगातार चर्चा को, धर्मशाला से मौजूदा विधायक विशाल नैहरिया ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि, धर्मशाला में अगर सही मायनों में किसी ने विकास करवाया है, तो वो प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार है। इस बात का अंदाजा उन बड़े कार्यक्रमों से लगाया जा सकता है, जिसकी बानगी उन लोगों ने बीते तीन से चार सालों में देखी है। जिसके तहत देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी, खुद यहां आकर न केवल दौरे किये, बल्कि यहां रात्रि निवास भी किया।
देश के पहले नागरिक और राष्ट्रपति यहां रहकर गये, यहां भारत के तमाम राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया। यहां देश की नई पर्यटन नीति को लेकर महामंथन हुआ। धर्मशाला में राष्ट्रीय स्तर के तमाम सफल आयोजन हुये हैं।
आज यहां दुनिया की सबसे नवीन तकनीकि वाला रोपवे है, जिसमें हजारों की संख्या में पर्यटक आकर सफर कर रहे हैं। यहां विश्वस्तरीय फुटबॉल का ग्राउंड तैयार हो रहा है। यहां अंतर्रराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड है, ये सब भाजपा की ही देन है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ सियासी रोटियां सेकना जानते हैं, और भाजपा विकास की राह पर अग्रसर है। हाल ही में धर्मशाला में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे थे, जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया था कि, सुधीर ही सुधार है, सुधीर शर्मा के इन पोस्टरों से शहर में सुधीर द्वारा धर्मशाला को शिमला की तर्ज पर विकसित करने की चर्चा आम हो गई थी, जिस पर भाजपा विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Exit mobile version