N1Live National सुगंधा मिश्रा ने भारतीय सेना और देशवासियों के लिए की प्रार्थना, बोलीं- ‘ईश्वर ताकत दे’
National

सुगंधा मिश्रा ने भारतीय सेना और देशवासियों के लिए की प्रार्थना, बोलीं- ‘ईश्वर ताकत दे’

Sugandha Mishra prayed for the Indian Army and the countrymen, said- 'May God give strength'

भारतीय सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले का लगातार जवाब दे रही है। पाकिस्तान की ओर से की गई हमले की हर कोशिश को भी भारतीय रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम किया है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच कॉमेडियन और अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा ने देश की सेना के शौर्य को सलाम करते हुए उनके और देशवासियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने देश की सीमा के पास रह रहे स्थानीय लोगों और देश की रक्षा में लगी सेना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सुगंधा ने कहा, “आज डर में जी रहे मासूम लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। सीमा के पास रहने वाले हर पल अनिश्चितता और भय के साथ जी रहे हैं। केवल वे लोग ही आतंक के अर्थ को सही तरह से समझ सकते हैं, जो ब्लैकआउट, अनिश्चितता और सन्नाटे को चीरते सायरन में जी रहे हैं।”

सुगंधा ने स्थानीय लोगों के साथ देश की सेना के लिए ईश्वर से उन्हें ताकत देने की प्रार्थना की। उन्होंने आगे कहा, “इस अंधकार को सहने वालों के लिए प्रार्थना। उन सभी के लिए प्रार्थना जो हमें सुरक्षित रखने के लिए डटे हुए हैं। उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। पंजाब के लिए प्रार्थना।”

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की। भारत ने जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए। भारतीय वायु रक्षा ने उनके भेजे गए ड्रोन को भी गिरा दिया। भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उड़ रहे उनके एयरबोर्न वार्निंग और कंट्रोल सिस्टम को भी गिरा दिया।

बता दें, सुगंधा मिश्रा का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था। उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर, पंजाब और एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर से संगीत में ग्रेजुएशन की है।

उन्होंने 26 अप्रैल 2021 को साथी कॉमेडियन और सह-कलाकार संकेत भोसले से शादी की थी। 15 दिसंबर 2023 को सुगंधा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने इहाना रखा है।

Exit mobile version