January 21, 2025
National

अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी, बंगाल के हालात की दी जानकारी

Suvendu Adhikari met Amit Shah, gave information about the situation in Bengal

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्य विधान सभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मुलाकात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने अमित शाह को राज्य के राजनीतिक हालात, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और केंद्रीय योजनाओं में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर किए जा रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया।

सुवेंदु अधिकारी भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों का खुलासा भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल सरकार के मनरेगा और आवास योजना की निधि के बकाये की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को ड्रामा, सर्कस और भ्रष्टाचार के मामलों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है

Leave feedback about this

  • Service