N1Live Uttar Pradesh योगी सरकार के ‘दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुंभ’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली ‘स्वच्छता रथ यात्रा’
Uttar Pradesh

योगी सरकार के ‘दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुंभ’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकली ‘स्वच्छता रथ यात्रा’

'Swachhata Rath Yatra' set out to spread the message of Yogi government's 'divine, grand and clean Mahakumbh' to the people.

महाकुंभ नगर, 7 जनवरी । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ‘दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुंभ’ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए सरकारी एजेंसियां, जनप्रतिनिधि से लेकर शहर के सभी नगरवासी प्रयास कर रहे हैं। ‘स्वच्छ महाकुंभ’ का संदेश लेकर शहर में ‘स्वच्छता रथ यात्रा’ का आयोजन इसी का हिस्सा है, जिसमें बड़ी संख्या में जन सहभागिता देखने को मिली।

महाकुंभ नगर का रास्ता प्रयागराज शहर से होकर गुजरता है। ऐसे में महाकुंभ आने वाले सभी श्रद्धालु और पर्यटक जब शहर के बीच से गुजरेंगे तब उन्हें ‘स्वच्छ प्रयागराज’ की झलक भी देखने को मिले, इसी संकल्प को लेकर शहर में ‘स्वच्छता रथ यात्रा’ निकाली गई।

‘स्वच्छ महाकुंभ’ का संदेश देने के लिए निकाली गई इस यात्रा को नगर निगम प्रयागराज के महापौर उमेश चंद गणेश केसरवानी ने हरी झंडी दिखाकर चौक कोतवाली से रवाना किया।

मेयर गणेश केशरवानी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वच्छ महाकुंभ’ के संकल्प को लेकर ‘स्वच्छता रथ’ निकाला गया है। प्रयागराज स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित हो, इसके लिए यह ‘जन जागरण यात्रा’ निकाली गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि इधर-उधर कूड़ा न फेंके, डस्टबिन का उपयोग करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। इसमें स्थानीय नागरिकों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है

शहर के कोतवाली चौक से ‘स्वच्छता रथ यात्रा’ नगर निगम प्रयागराज की तरफ से निकाली गई। इसमें एक विशाल ‘स्वच्छता रथ’ में मां गंगा की भव्य मूर्ति के साथ पेड़ पौधों से सुसज्जित महाकुंभ के प्रतीक साधुओं के स्कल्पचर तैयार किए गए थे। इसे शहर के विभिन्न मार्गों में घुमाया गया। रथ यात्रा का समापन राम भवन चौराहे पर हुआ।

इस ‘स्वच्छता रथ यात्रा’ में रथ के आगे-आगे विभिन्न रंगों के डस्टबिन लेकर नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हुए लोगों से सूखे और गीले कूड़े को अलग रंग के डस्टबिन का इस्तेमाल करने का संदेश दे रहे थे। रथ यात्रा जहां-जहां से गुजरी, उसका स्वागत किया गया। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में सफाई मित्र और नगर निगम के कर्मी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version