N1Live Entertainment स्वरा ने ‘शहजादा’ फहाद को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Entertainment

स्वरा ने ‘शहजादा’ फहाद को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Swara wishes 'Prince' Fahad a happy birthday in a special way

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने पति फहाद अहमद को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री ने फहाद को ना केवल ‘शहजादा’ बल्कि एक ‘प्यारा चोर’ भी बताया।

अभिनेत्री का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से भरा पड़ा है। अभिनेत्री ने पति-राजनेता फहाद अहमद को ‘शहजादा’ बताते हुए मजेदार कैप्शन में उनको एक ‘चोर’ भी बताया।

इंस्टाग्राम पर 12 तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “शहजादे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! हालांकि एक चेतावनी भी है क्योंकि वह हेडफोन, परफ्यूम, टॉयलेटरीज और घर लाई गई पत्नी की हर एक अच्छी चीज को चुरा लेता है, वह दिल भी चुरा लेता है।“

फहाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अभिनेत्री ने उनके आने वाले साल के बेहतरीन होने की कामना की। इसके साथ उन्होंने ‘भाई’ शब्द का भी इस्तेमाल किया। स्वरा ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जान! आपका साल बेहतरीन रहे और हमेशा की तरह भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे।“

स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से 16 फरवरी 2023 को निकाह किया था। कपल को एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है। फहाद के बारे में बता दें कि वह राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं। फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे। वह पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई के अणुशक्ति नगर से मैदान में उतरे थे। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अभिनेत्री का बयान सामने आया था और उन्होंने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर अपनी भड़ास निकाली थी। स्वरा भास्कर ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Exit mobile version