April 11, 2025
National

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के जिम्मेदार तहव्वुर राणा को मिलेगी कठोर सजा : एकनाथ शिंदे

Tahawwur Rana, responsible for the attack on the world’s largest democracy, will get severe punishment: Eknath Shinde

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कठोर सजा मिलेगी।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देश पर सबसे बड़े 26/11 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करता हूं। लगभग एक माह पहले पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार, अमेरिका ने भारत के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरित किया। इसके लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले का जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कठोर सजा मिलेगी, इसमें कोई शंका नहीं।”

उल्लेखनीय है कि तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार शाम औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद भारत की सरजमीं पर राणा की पहली तस्वीर सामने आई है। तहव्वुर राणा भूरे रंग के जंपसूट और सफेद दाढ़ी में एनआईए की हिरासत में नजर आ रहा है। यह तस्वीर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के आसपास ली गई, जहां राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद लाया गया था।

राणा की इस तस्वीर में उसका चेहरा सामने से नजर नहीं आ रहा है। एनआईए का तर्क है कि अभी उसकी पहचान परेड होनी बाकी है। पहचान परेड होने के बाद ही उसकी फ्रंट फोटो आधिकारिक तौर पर रिलीज की जाएगी। एनआईए के डीजी की ओर से यह जानकारी सामने आई है।

तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया। यह गिरफ्तारी वर्षों की कूटनीतिक और कानूनी कोशिशों के बाद संभव हो पाई है। अमेरिका में तहव्वुर राणा द्वारा प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की तमाम कानूनी कोशिशें, जिनमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी अपील भी शामिल थी, असफल रहीं। इसके बाद उसे लॉस एंजेलिस से एक विशेष विमान के ज़रिए भारत लाया गया। एनआईए और एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की। विमान से उतरने के बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राणा को गिरफ्तार किया गया।

Leave feedback about this

  • Service