N1Live National बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तहव्वुर राणा को होगी फांसी : संजय राउत
National

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तहव्वुर राणा को होगी फांसी : संजय राउत

Tahawwur Rana will be hanged before Bihar assembly elections: Sanjay Raut

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया है कि आतंकी तहव्वुर राणा को बिहार चुनाव से ठीक पहले फांसी की सजा दी जाएगी। इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में डंका पीटेगी कि उन्होंने तहव्वुर राणा को फांसी की सजा दिलाई है। भाजपा तहव्वुर राणा मामले में सिर्फ राजनीति कर रही है और यह लोग राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद संजय राउत ने कहा कि तहव्वुर राणा एक आतंकवादी है, वह मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। वह एक ऐसा आतंकवादी है, जिसका सीधा संबंध पाकिस्तान से है। 26/ 11 हमले में उसने अहम भूमिका निभाई। ऐसे आतंकी को भारत लाया गया। हमें इसका स्वागत करना चाहिए। भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए। हमारी जांच एजेंसियों की तारीफ होनी चाहिए। लेकिन, भाजपा का इरादा ठीक नहीं है। तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद भाजपा इसमें भी क्रेडिट लेना चाहती है कि आतंकी को वो लेकर आए। यह बात ठीक नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि आतंकी को भारत लाने की प्रक्रिया साल 2009 से चल रही थी और साल 2025 में सफलता मिली। इतने साल तक न्यायिक प्रकिया चल रही थी। हर देश का एक कानून होता है। अगर हमारे देश से किसी अपराधी को दूसरे देश भेजना है तो उसकी कानूनी प्रक्रिया होती है।

संजय राउत ने कहा कि भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही हैं। हमें पूरा भरोसा है कि बिहार चुनाव से पहले राणा को फांसी पर लटका दिया जाएगा। और पूरे देश में भाजपा द्वारा डंका पीटा जाएगा। संजय राउत का इशारा इस ओर है कि बिहार चुनाव में भाजपा तहव्वुर राणा की फांसी का इस्तेमाल चुनावी कैंपेन के दौरान कर सकती है।

बता दें कि आतंकी तहव्वुर राणा को गुरुवार को भारत लाया गया है और देशभर में उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग हो रही है।

Exit mobile version