January 19, 2025
Entertainment

चंडीगढ़ में दीपावली मनाएंगी ताहिरा कश्यप, आयुष्मान के दिवंगत पिता को देंगी श्रद्धांजलि

Tahira Kashyap will celebrate Diwali in Chandigarh, will pay tribute to Ayushmann’s late father.

मुंबई, 31 अक्टूबर । दुनिया भर में दीपावली की धूम है। फिल्म निर्माता-लेखिका और अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने आईएएनएस को बताया कि वह दीपावली का त्योहार चंडीगढ़ में मनाएंगी और आयुष्मान खुराना के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देंगी।

ताहिरा ने बताया कि वह परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए चंडीगढ़ जाएंगी और अपने अभिनेता-पति आयुष्मान खुराना के दिवंगत पिता पी. खुराना को श्रद्धांजलि देंगी। आयुष्मान खुराना के पिता का पिछले साल निधन हो गया था।

ताहिरा ने बताया ‘इस साल दीपावली के लिए चंडीगढ़ जाने की योजना है।‘ ‘हम हर साल धूमधाम के साथ दीपावली मनाते हैं। हम दुनिया के किसी भी कोने में हों या कुछ भी काम कर रहे हों हर हाल में चंडीगढ़ जाना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि ‘हम इस दिन को परिवार के साथ मिलकर मनाते हैं।’ हम एक छोटी सी पार्टी भी रखते हैं, जिसमें परिवार के साथ दोस्त भी शामिल होते हैं।’ ताहिरा ने बताया कि आयुष्मान और मैं दोनों चंडीगढ़ से हैं। हमारे कॉलेज के दोस्त भी आते हैं और हम सब मिलते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल हम सब पति के दिवंगत पिता की याद में एक बड़ी पार्टी करने जा रहे हैं।

ताहिरा ने साल 2008 में आयुष्मान खुराना से शादी की थी। दोनों को दो बच्चे हैं। बेटे का नाम विराजवीर और एक बेटी का नाम वरुष्का है। ताहिरा ने बताया कि ‘हमने एक नया घर खरीदा और उसमें शिफ्ट कर गए हैं, वह (दिवंगत ससुर) हमेशा चाहते थे कि हम सब लोग मिलकर घर में रहें, इसलिए इस साल हम अपनी दीपावली मना रहे हैं और हम एक मजेदार पार्टी कर रहे हैं।’

बातचीत के दौरान ताहिरा ने बताया कि ‘वह खाने पीने की शौकीन हैं, इसलिए वह सिर्फ दीपावली के लिए ही नहीं, बल्कि हमेशा के लिए डाइट छोड़ने की योजना बना रही हैं।’ उन्होंने कहा ‘मैंने हमेशा के लिए डाइट छोड़ने की योजना बनाई है।’

ताहिरा ने कहा ‘मुझे वास्तविकता पसंद है और मैं हर पल को जीना चाहती हूं तो दीपावली बेशक एक अतिरिक्त बहाना है।’ उन्होंने कहा ‘मैं बता दूं कि मैंने अभी-अभी जलेबी खाई है क्योंकि चंडीगढ़ में सबसे अच्छी जलेबी मिलती है।’ इसके साथ ही ताहिरा ने कहा ‘मुझे बॉम्बे में यदि सच में कुछ याद आता है तो वह है वहां कि देसी घी में बनी जलेबी।’

Leave feedback about this

  • Service