January 28, 2025
Entertainment

तमन्ना भाटिया ने की डिजाइनर राहुल मिश्रा की तारीफ, ‘आपकी क्रिएटिविटी कमाल की है’

Tamannaah Bhatia praised designer Rahul Mishra, ‘Your creativity is amazing’

मुंबई, 30 मार्च। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी क्रिएटिविटी कमाल की है। तमन्ना ने एक कवर के लिए डिजाइनर के एक्सक्लूसिव ब्राइडल कलेक्शन में राहुल मिश्रा के साथ सिंगापुर में शूटिंग की थीं।

बता दें कि राहुल मिश्रा पेरिस में फैशन वीक से निमंत्रण पाने वाले पहले भारतीय डिजाइनर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूट से जुड़ी कई चीजें शेयर की और उन्हें शानदार बताया। शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तमन्ना ने डिजाइनर की सराहना की और लिखा, “डियर राहुल, आप और आपकी क्रिटिविटी कमाल की है, शूटिंग के दौरान मैंने बेहतरीन समय बिताया।”

उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए इंस्टा पोस्ट में कहा था, ”तमन्ना पारंपरिक रूप से जुड़ी हुई है, लेकिन फैशन के प्रति उनका दृष्टिकोण बेहद शानदार है।”

Leave feedback about this

  • Service