January 19, 2026
National

तमिलनाडु : स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक, टीएस सिंह देव बोले- कांग्रेस और डीएमके गठबंधन मजबूत

Tamil Nadu: First meeting of the screening committee, TS Singh Deo said – Congress and DMK alliance is strong

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की स्क्रीनिंग कमेटी के तमिलनाडु और पुडुचेरी के आगामी चुनावों के लिए चेयरपर्सन टीएस सिंह देव ने चेन्नई में अपनी पहली बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।

सिंह देव ने बताया कि यह स्क्रीनिंग कमेटी की पहली और परिचयात्मक बैठक है, जिसका उद्देश्य आगे की रणनीति तय करना है। कांग्रेस और डीएमके गठबंधन पर बात करते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि यह गठबंधन मजबूत है और आगे भी साथ बना रहेगा। उन्होंने कहा, “हमारे बीच जो भी मतभेद या असंतोष हैं, उन्हें मिलकर सुलझाया जाएगा। जैसे हर परिवार में कभी-कभी छोटी-मोटी समस्याएं होती हैं। वैसे ही राजनीतिक गठबंधनों में भी होती हैं।”

तमिलनाडु में कांग्रेस की भूमिका पर उन्होंने कहा कि पार्टी सीधे तौर पर आखिरी बार 1967 में सत्ता में थी। इसके बाद लगभग 58 से 60 वर्षों से कांग्रेस यहां गठबंधन के जरिए ही शासन का हिस्सा रही है।

उन्होंने बताया कि डीएमके के साथ गठबंधन ने केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर अच्छा काम किया है, हालांकि कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें कुछ लोग उठा रहे हैं।

पार्टी संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया पर बोलते हुए सिंह देव ने कहा कि यह कदम उदयपुर चिंतन शिविर से तय था, जो वर्ष 2022 में हुआ था। उस समय संगठन को मजबूत करने और समाज के अलग-अलग वर्गों के उचित प्रतिनिधित्व से जुड़े फैसले लिए गए थे। स्क्रीनिंग कमेटी उसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

तमिलनाडु की राजनीति में नए चेहरे और टीवीके पार्टी के प्रमुख विजय को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंह देव ने कहा कि विजय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं, ऐसा उन्होंने सुना है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि डीएमके और कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से गठबंधन में हैं, इसलिए किसी नए व्यक्ति को लेकर जो भी फैसला होगा, वह दोनों दलों की सहमति से ही लिया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service