August 6, 2025
Entertainment

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में वृंदा के किरदार में दिखेंगी तनीषा मेहता

Tanisha Mehta will be seen in the role of Vrinda in ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’

अभिनेत्री तनीषा मेहता, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ में वृंदा का किरदार निभा रही हैं, अभिनेत्री ने शो से जुड़ने और अपनी जिंदगी में ‘तुलसी’ से जुड़ाव की कहानी सुनाई।

अभिनेत्री ने कहा, “यह सच में एक सपने को सच करने जैसा लगता है, इतनी प्रसिद्ध टीवी सीरीज में मुख्य किरदार की भूमिका निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं यह शो देखकर बड़ी हुई हूं, जो लोग आपकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं वो खास यादें बन जाते हैं। अब इस कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक खास है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने किरदार को बखूबी से निभाने के लिए पूरी ताकत लगा रही हूं। मुझे बस दर्शकों से यही उम्मीद है कि वह मुझे भी उतना ही प्यार दें, जितना उन्होंने हमेशा से इस शो को दिया है। जब मैं इसके बारे में सोचती हूं, तो मेरी रूह कांप जाती है। मैं इस मौके के लिए एकता कपूर मैम की आभारी हूं।”

तुलसी के पौधे के बारे में बात करते हुए तनीषा ने कहा, “तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसका हमारे यहां बहुत गहरा सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है। माना जाता है कि यह घर को बुरी नजर और नकारात्मकता से बचाती है। साथ ही घर में खुशियां और शांति लाती है। तुलसी भक्ति का प्रतीक है और हमें हमारे आध्यात्मिक मूल्यों और परंपराओं की याद दिलाती है।”

उन्होंने आगे कहा, “और यह उन पौधों में से एक है जिसे मैंने अपने घर में लगाया जब मैं वहां रहने आई।”

अभिनेत्री ने बताया कि वह अब बहुत धार्मिक हो गई हैं। उन्होंने कहा, “बहुत लोगों को ये नहीं पता, लेकिन कई सालों से मैं धर्मपरायण बन गई हूं। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करती, लेकिन मेरे अपने विश्वास और तरीके हैं।”

अपने मॉर्निंग रूटीन के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “मैं बहुत समय से ये रूटीन फॉलो कर रही हूं। हर सोमवार सुबह, मैं अपने बिल्डिंग के ठीक नीचे वाले मंदिर जाती हूं। वहां मैं महादेव का अभिषेक करती हूं। हर सुबह मैं सूर्य देवता को जल (पानी) अर्पित करती हूं, और साथ ही तुलसी के पौधे को भी।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो तनीषा मेहता ‘शुभ लाभ आपके घर में’ (2021), ‘लग जा गले’ (2023), और ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ (2023) जैसे टीवी सीरियल में देखी जा चुकी हैं।

Leave feedback about this

  • Service