January 21, 2025
National

केजरीवाल राज में मजबूत हुआ टैंकर माफिया, जल बोर्ड में सामने आया घोटाला: मीनाक्षी लेखी

Tanker mafia strengthened under Kejriwal rule, scam exposed in Jal Board: Meenakshi Lekhi

नई दिल्ली, 18 नवंबर । केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में टैंकर माफिया पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार की तुलना में और ज्यादा मजबूत हो गया है और हालत यह हो गई है कि आम आदमी पार्टी ने सबको भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है।

उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में 3,753 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया।

भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने सभी भ्रष्टाचारियों को लूट की खुली छूट दे रखी है। आकाश से लेकर पाताल तक जहां जो लूट मचानी है मचा ले, जहां जो लूटना है लूट लें। आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को लगातार धोखा दे रही है और अब भाजपा ने आप का एक और घोटाला पकड़ लिया है।

लेखी ने दिल्ली जल बोर्ड में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी, मीटर बढ़े और खपत भी बढ़ी लेकिन कमाई कम हो गई। आखिर यह पैसा कहां गया? एफडीआर कहां गायब हो गई? उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में 600 करोड़ रुपए के 12 हजार वर्क ऑर्डर तो दिए गए लेकिन टेंडर प्रक्रिया जारी करने से बचने के लिए पांच लाख रुपए से कम के वर्क ऑर्डर अलग-अलग दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि 1,601 करोड़ रुपए का फंड किताबों में अनस्पेंट दिखाया गया और वो कहां है, किसी को कुछ पता नहीं। 135 करोड़ के टर्म डिपॉजिट का पता ही नही चल रहा है। 1,167 करोड़ रुपए का अंतर स्टेटमेंट में नजर आ रहा है और 107 करोड़ रुपए की बड़ी राशि बट्टे खाते में डाल रखी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड का यह घोटाला 3,753 रुपए का है।

लेखी ने कहा कि शीला दीक्षित सरकार पर टैंकर माफिया का आरोप लगाकर केजरीवाल सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन वह टैंकर माफिया आज भी काम कर रहा है, बल्कि पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है। जिस गली में पानी की पाइप नहीं बिछाई गई है उस हर गली से टैंकर माफिया 10 हजार रुपया वसूल रहा है।

Leave feedback about this

  • Service