January 19, 2025
National

टिकट मिलने के बाद कटिहार पहुंचे तारिक अनवर ने कहा, पलायन रोकने के लिए करूंगा काम

Tariq Anwar reached Katihar after getting the ticket, said, will work to stop migration

कटिहार, 1 अप्रैल । कटिहार सीट पर जारी ऊहापोह की स्थिति पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने तारिक अनवर को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है। बेशक, इस बार कांग्रेस ने इस सीट से प्रत्याशी उतारने में विलंब किया, लेकिन आखिरी में दांव तारिक अनवर पर ही लगाना मुनासिब समझा।

वहीं, प्रत्याशी बनाए जाने के बाद तारिक अनवर कटिहार पहुंचे जहां रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस और महागठबंधन के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है कि राजद का एक बड़ा तबका उनसे खफा है, लेकिन तारिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कह दिया कि वो जल्द ही इस नाराजगी को खत्म कर देंगे।

वहीं, कांग्रेस की ओर से कटिहार से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद तारिक अनवर से जब सवाल किया गया कि इस बार अगर वो चुनाव जीतने में सफल रहते हैं, तो उनकी क्या प्राथमिकता रहेगी?

इस पर उन्होंने कहा, ‘कटिहार पिछड़ा इलाका है। ऐसे में अगर मुझे इस बार यहां से जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो मैं यहां के विकास के लिए काम करूंगा। इससे पहले जब-जब मैं इस सीट से सांसद बना, तो मैं यहां के लिए कुछ ना कुछ किया। कई ऐसी योजनाएं लेकर आया, जिससे यहां के लोगों को फायदा पहुंच सके।”

उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि यहां कल कारखाने स्थापित हों, ताकि लोगों को रोजगार मिले और उनका पलायन रूक सके।”

वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि राजद आपसे नाराज है, तो इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं राजद की नाराजगी को दूर करने का काम करूंगा।

इसके अलावा उनसे जब पूछा गया कि इस बार यहां से आपको टिकट देने में विलंब किया गया, इसे आप कैसे देखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही कटिहार की जनता की सेवा में तत्पर रहा हूं। हारने के बावजूद भी मैं कटिहार की जनता की खिदमत में रहा हूं और रहूंगा।

Leave feedback about this

  • Service