N1Live National तौकीर रजा ने किया सामूहिक निकाह का ऐलान, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
National

तौकीर रजा ने किया सामूहिक निकाह का ऐलान, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

Tauqeer Raza announced mass marriage, Karshni Nagendra Maharaj raised demand for strict action

बरेली, 18 जुलाई इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा के सामूहिक विवाह कराने वाले बयान पर कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने आपत्ति जताई है। उन्होंने रजा की टिप्पणी को शर्मनाक बताया है।

उन्होंने कहा, ”तौकीर रजा ने बहुत ही बेहूदा और शर्मनाक बयान दिया है। वो हर दिन लोगों का धर्म परिवर्तन कराते हैं। निकाह और विवाह के नाम पर अनुमति लेते हैं। तौकीर रजा आतंकवाद सिखाने की कंपनी चलाते हैं।”

महाराज ने तौकीर रजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया। कहा, उनको किसी भी सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं देनी चाहिए। मैं प्रदेश सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”

इससे पहले तौकीर रजा ने कहा था कि ”बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने धर्मपरिवर्तन कर लिया है, लेकिन उनका निकाह नहीं हुआ है। अभी वो लोग ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहे हैं, जो हमारे धर्म में हराम माना जाता है। मुझे इससे मतलब नहीं है कि, उनका धर्म परिवर्तन कैसे हुआ किसने किया ?”

”वो धर्म परिवर्तन करके बिना निकाह के एक साथ रह रहे हैं, जिससे मुझे आपत्ति है। इसलिए मैं ऐसे लोगों के लिए 21 जुलाई को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित करना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन मुझे इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।”

तौकीर रजा ने प्रशासन से इसकी वजह साफ करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि ”जिलाधिकारी को बताना होगा कि आखिर हमें सामूहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही है ? वो लोग जो बिना अनुमति के धर्मपरिवर्तन कार्यक्रम कर रहे हैं, क्या उनके लिए कोई कानून नहीं है ? क्या उनके खिलाफ प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई की है ?”

रजा ने समुदाय विशेष के साथ ज्यादती का आरोप लगाया था। कहा, ”हमें दुनिया को यह बताना है कि हिंदुस्तान के अंदर दो कानून चल रहे हैं। एक वो कानून जो मुसलमानों का उत्पीड़न करता है और एक वो कानून है जो गैर-मुस्लिम को खुली छूट देता है कि वो कानून को हाथ में लेकर कोई भी काम कर सकते हैं।”

Exit mobile version