N1Live Entertainment फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आउट, प्रेम में डूबी कहानी की दिखी झलक
Entertainment

फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आउट, प्रेम में डूबी कहानी की दिखी झलक

Teaser of Fawad Khan-Vaani Kapoor starrer 'Abir Gulaal' is out, a glimpse of the love story is seen

वाणी कपूर और फवाद खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के टीजर को निर्माताओं ने मंगलवार को जारी कर दिया। टीजर में खूबसूरत प्रेम कहानी की झलक दिखी। वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इंतजार खत्म हुआ! ‘अबीर गुलाल’ और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस आ रहा है। बेहतरीन फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।“

वहीं, 1 मिनट 2 सेकंड के टीजर की शुरुआत इस सवाल से होती है कि “आखिरी बार आपको कब प्यार हुआ था? इसके बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद कार में बैठकर 1994 की फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ से कुमार सानू की आवाज में गाए गाने ‘कुछ ना कहो’ को लिप्सिंग करते दिखाई दिए। उनकी बगल की सीट पर बैठी वाणी कपूर पूछती हैं कि क्या वह उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, फवाद पूछते हैं, “क्या तुम भी मुझे चाहती हो?”

आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है। फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पिछले साल 29 सितंबर को लंदन में शुरू हुई थी और इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस इंडियन स्टोरीज ने की थी। निर्देशक आरती एस बागड़ी ने कहानी की एक झलक पेश की और कहा कि यह फिल्म प्यार के बारे में है।

बागड़ी ने कहा, “फिल्म दो व्यक्तियों के सफर को दिखाती है, जो अनजाने में एक-दूसरे को ठीक करने में मदद करते हैं और दोनों को प्यार हो जाता है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर में यूके में की गई।” इस बीच, फवाद खान की बात करें तो पाकिस्तानी कलाकार ने साल 2014 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ से भारतीय सिनेमा में शुरुआत की थी। शशांक घोष की कॉमेडी ड्रामा में उनके साथ सोनम कपूर अहम भूमिका में दिखी थीं। यह फिल्म 1980 में आई इसी नाम की फिल्म पर आधारित थी।

इसके बाद फवाद, 2016 में आई शकुन बत्रा की फैमिली-ड्रामा ‘कपूर एंड संस’ में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आए। फवाद, करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी काम कर चुके हैं। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म में फवाद ने अनुष्का के मंगेतर की भूमिका निभाई। वहीं, वाणी कपूर की पिछली रिलीज ‘खेल खेल में’ थी, जिसमें वह अक्षय कुमार, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल, तापसी पन्नू समेत अन्य कलाकारों संग नजर आई थीं।

Exit mobile version