N1Live National प्रीपेड मीटर प्रकिया के दौरान तेजस्वी यादव सत्ता के थे साझेदार, क्यों रहे खामोश : नीरज कुमार
National

प्रीपेड मीटर प्रकिया के दौरान तेजस्वी यादव सत्ता के थे साझेदार, क्यों रहे खामोश : नीरज कुमार

Tejashwi Yadav was a partner in power during prepaid meter process, why remained silent: Neeraj Kumar

पटना, 1 अक्टूबर । बिहार में प्रीपेड मीटर को लेकर सियासत गरमा गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से उठाए गए सवाल का जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब द‍िया है।

नीरज कुमार ने कहा कि, प्रीपेड मीटर लगाने वाला बिहार न पहला राज्य है और न अंतिम। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दुबई प्रवास कर हैं। दुबई में भी प्रीपेड मीटर लगा हुआ है। उसे उखाड़ कर ले आइए और कार्यकर्ताओं को दिखाइए और बताइए कि वहां भी लगा हुआ था।

उन्होंने कहा कि, केरल में 100 प्रत‍िशत घरों में प्रीपेड मीटर लगा हुआ है। वहीं तमिलनाडु में 93 प्रतिशत घरों में, पंजाब में 76 प्रतिशत घरों में प्रीपेड मीटर लगा हुआ है। इसमें बिहारी लोगों के घर भी शामिल हैं। इन राज्यों में जो बिहार के रहने वाले लोग प्रीपेड मीटर के आर्थिक मार को झेल रहे हैं, ऐसे में आप कब इन राज्यों में प्रतिकार के लिए जाइएगा। जब ये प्रकिया तैयार की जा रही थी, तो आप सत्ता के साझेदार थे। उस समय आपकी जुबान खामोश क्यों रहती थी।

गौरतलब है क‍ि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा था कि, बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है। स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी हो रही है और इसकी वजह से उपभोक्ताओं को अध‍िक बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं राजद के बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह ने बिजली बिल विवाद पर भाजपा और जदयू की आलोचना करते हुए दावा किया कि वह केवल एक कमरे में रहते हैं, यही वजह है कि उनका बिजली बिल कम आता है। मेरा जीवन साधारण है। मैं दो कमरों का बिजली बिल नहीं चुका सकता। मैं एक कमरे में रहता हूं। मैं केवल एक कमरे का खर्च ही उठा सकता हूं।

इससे पहले, भाजपा और जदयू ने कहा था कि स्मार्ट मीटर के कारण सिंह के बिजली बिल में 17 प्रतिशत की कमी आई है।

Exit mobile version