November 14, 2025
National

नीतीश कुमार की लोकप्रियता के आगे तेजस्वी की जबरदस्ती नहीं चली : जदयू सांसद संजय झा

Tejashwi Yadav’s coercion didn’t work in the face of Nitish Kumar’s popularity: JDU MP Sanjay Jha

बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर शुरुआती रूझान आने लगे हैं, जिनमें एनडीए ने बढ़त बनाई हुई है। एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने इसे नीतीश कुमार के विकास की जीत बताई है। जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव को समझना चाहिए, आकलन करना चाहिए कि कहां कमी रह गई, उनके जबरदस्ती वाले बयान पर नीतीश कुमार की लोकप्रियता भारी पड़ी है।

एनडीए की बढ़त के बीच जदयू सांसद ने कहा कि नतीजे हमारी उम्मीदों और हमें मिल रही प्रतिक्रियाओं के अनुरूप हैं। मुझे लगता है कि एनडीए भारी अंतर से जीतेगा।

तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर पलटवार करते हुए जदयू सांसद ने कहा कि वह तो सीएम बनने का सपना देख रहे थे, उनके लोग आपस में विभाग बांट रहे थे और शपथ ग्रहण की तारीख तय कर रहे थे। लेकिन यह जनता ही तय करती है। हम मैदान में थे। नीतीश कुमार सड़क पर लोगों से मिले। मुख्यमंत्री को देखकर लोगों के चेहरों पर जो खुशी थी और हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही थी, उससे हमें लगा कि पूरे बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार और नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री देखना चाहती है।

पटना की सड़कों को नेपाल-श्रीलंका बना देंगे जैसे बयानों पर जदयू सांसद ने कहा कि राजद की ऐसी भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है। वे अभी से हार का बहाना खोजने लगे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन हताशा में ऐसी बातें कह रहा है। उन्होंने वोट चोरी यात्रा निकाली थी, लेकिन उन्होंने प्रचार के दौरान वोट चोरी पर एक शब्द भी कहा? यह एक झूठा बयान था और लोग समझ गए।

बता दें कि हाल ही में एक प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है, लेकिन शुरुआती रुझान में महागठबंधन पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है।

Leave feedback about this

  • Service