July 8, 2025
National

नीतीश कुमार पर बात करने के लिए तेजस्वी का राजनीति में वह कद नहीं : राजू सिंह

Tejaswi does not have the stature in politics to talk about Nitish Kumar: Raju Singh

बिहार के मंत्री राजू सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ‘एनडीए सरकार पर उनकी घोषणाओं की नकल’ करने को लेकर दिए गए बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का राजनीति में वह कद नहीं कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कोई बात कहें। ‎

‎उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवालिया लहजे में कहा, “जब सीएम नीतीश कुमार की बात हो तो तेजस्वी यादव के जिक्र का तुक नहीं बनता। क्या आपको लगता है कि तेजस्वी यादव ऐसे नेतृत्व के सामने बात करने के भी लायक हैं?” ‎

‎उन्होंने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था और खासकर पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर कहा कि किसी भी देश और प्रदेश में ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन घटनाओं का जवाब कैसे दिया जाता है और कितना जल्द उस पर एक्शन लिया जाता है, वह बिहार सरकार करना जानती है और वह वैसा कर रही है। ‎

‎इधर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बिहार में प्रस्तावित दौरे और विपक्ष के बिहार बंद को लेकर उन्होंने कहा कि अब उनके पास क्या बचा है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या उन्हें संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं है। जहां कांग्रेस जीत जाती है, वहां चुनाव आयोग पर वह क्या बोलेगी? वे जब हारते हैं तो चुनाव आयोग की गड़बड़ी होती है और जहां जीत जाते हैं, वहां को लेकर तो कुछ बोलते नहीं हैं। ‎‎

बिहार मंत्रिमंडल द्वारा सरकारी नौकरी में सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही 35 प्रतिशत का आरक्षण देने के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं को लगातार सम्मान मिलता रहा है। यहां कई ऐसे कार्य हुए हैं, जिसे देश के कई अन्य राज्यों ने बाद में अपनाया है।

‎बता दें कि बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य के सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। ‎ ‎

Leave feedback about this

  • Service