N1Live Haryana दादरी में चोरों का आतंक: रात को दो घरों में घुसे बदमाश, एक से नकदी और दूसरे गहने ले गए आरोपी
Haryana

दादरी में चोरों का आतंक: रात को दो घरों में घुसे बदमाश, एक से नकदी और दूसरे गहने ले गए आरोपी

Terror of thieves in Dadri: Miscreants entered two houses at night, accused took away cash and jewelery from one.

दादरी में चोरों का आतंक: रात को दो घरों में घुसे बदमाश, एक से नकदी और दूसरे गहने ले गए आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा)

राजपाल ने बताया कि रात एक बजे जब चोर घर का मुख्य गेट कूद रहे थे तो उसकी पत्नी की आंख खुल गई और आवाज लगाने पर उसका पति राजपाल भी जा गया। राजपाल के अनुसार उसने भी गेट कूद रहे तीन चोर देखे लेकिन दिव्यांग होने के चलते वो उन्हें नहीं पकड़ पाया।

चरखी दादरी के बौंदकलां खंड के मिसरी गांव में सोमवार रात तीन चोर दो मकानों में घुसे। एक मकान में चोरी करने में वो नाकामयाब रहे जबकि दूसरे मकान से 50 हजार की नगदी समेत गहनों पर हाथ साफ कर गए। गेट कूदकर चोर जब जाने लगे तो मकान मालिक की नींद भी टूट गई, लेकिन दिव्यांग होने के चलते वो तीनों चारों में से किसी को नहीं पकड़ा सका। इस संबंध में बौंदकलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मिसरी निवासी राजपाल ने बताया कि सोमवार रात वो और उसकी पत्नी बिमला घर के आंगन में सो रहे थे। उसी दौरान चोर उनके घर में दाखिल हुए और कमरे की कुंडी खोलकर अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद उन्होंने कमरे में रखी अलमारी से 50 हजार की नगदी समेत सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए।

राजपाल ने बताया कि रात एक बजे जब चोर घर का मुख्य गेट कूद रहे थे तो उसकी पत्नी की आंख खुल गई और आवाज लगाने पर उसका पति राजपाल भी जा गया। राजपाल के अनुसार उसने भी गेट कूद रहे तीन चोर देखे लेकिन दिव्यांग होने के चलते वो उन्हें नहीं पकड़ पाया। राजपाल ने बताया कि उसके मकान से पहले चोर 12:38 पर पड़ोसी अजीत के मकान में भी घुसे, लेकिन वो वहां वारदात नहीं कर पाए। इसके बाद वो उसके मकान में दाखिल हुए।
विज्ञापन

अधिकारी के अनुसार
सूचना मिलते ही पुलिस टीम देर रात घटनास्थल पर पहुंच गई थी। मकान मालिक ने इस संबंध में शिकायत सौंपी है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -बलबीर सिंह, प्रभारी, बौंदकलां थाना।

Exit mobile version