January 10, 2026
National

तकनीक और रिसर्च के जरिए टेक्सटाइल सेक्टर को मिल रही नई गति : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Textile sector is getting new momentum through technology and research: Union Minister Giriraj Singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलावों, शोध की भूमिका और सस्टेनेबिलिटी को लेकर भारत की बढ़ती वैश्विक पहचान पर विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में तकनीक और रिसर्च के जरिए टेक्सटाइल सेक्टर को नई गति मिल रही है, जो आने वाले समय में देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

उन्होंने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में तकनीक को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इस बात को भली भांति समझा जा सकता है कि हम बिना तकनीक के कुछ भी नहीं कर सकते हैं। तकनीक से हमारे विकास को नई गति मिलती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हमें तकनीक के अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी तकनीक का हस्तक्षेप व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है। इस टेक्सटाइल क्षेत्र में नई गति देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में काफी प्रयोग होते हुए दिखेंगे। आज समस्त विश्व की निगाहें भारत पर हैं, क्योंकि हमारा देश सस्टेनेबिलिटी को काफी प्राथमिकता देता है।

उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल में नेचुरल फाइबर से लेकर टेक्निकल फाइबर और कार्बन फाइबर तक सभी आते हैं, चाहे स्पेस के लिए फाइबर बनाना हो या फैशन के लिए या फिर बल्क कंटेनर के लिए। आज भारत में टेक्निकल टेक्सटाइल एक्सपोर्ट नहीं करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। यह सब कुछ शोध की वजह से मुमकिन हो पाया है। आज हम सभी लोगों को यह बात समझनी होगी कि बिना शोध के हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं और अगर आज हम टेक्सटाइल के क्षेत्र में इस विकास की गति को देख पा रहे हैं, तो मुख्यत: इसका श्रेय शोध को जाता है। आगामी दिनों में हमें इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। हम कितना भी कुछ कर लें, लेकिन हमें रिसर्च का सहारा लेना ही पड़ता है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि टेक्सटाइल से जुड़ी इस बैठक में आगामी दिनों में एक नई चीज निकलकर सामने आएगी, जिससे हमारे देश के विकास को नई गति मिलेगी। हमें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service