खरगोन, 2 जनवरी । मध्य प्रदेश में संभागों से लेकर जिलों और थानों तक की सीमाओं में बदलाव हो सकता है, क्योंकि राज्य सरकार इनकी सीमाओं का पुर्ननिर्धारण करने जा रही है।
खरगोन में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार संभाग और जिलों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण किया जाए। इसके लिए कमेटी बनाकर अध्ययन कराया जायेगा। इस कार्य की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर संभाग से की जायेगी। थानों की सीमाओं का भी पुर्ननिर्धारण होगा। इसकेे लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस का अपना बैंड होना चाहिए। पुलिस बैंड में पर्याप्त संख्या में सदस्य रहें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके लिए सहमति के आधार पर होमगार्ड के जवानों को भी पुलिस बैंड में शामिल किया जाये। पर्याप्त संख्या में सहमति नहीं मिलने पर होमगार्ड में बैंड वादकों को भर्ती की जाये।
डॉ. यादव ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी निगरानी एवं अपराधों की ट्रेसिंग के लिए अब गांवों के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी पंचायतों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगाए जायें और शहरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए, यह कार्य जनसहयोग से किया जाये।