March 11, 2025
National

विकसित महाराष्ट्र के सपने को पूरा करने वाला है बजट : आनंद परांजपे

The budget will fulfill the dream of developed Maharashtra: Anand Paranjape

एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने सोमवार को विधानसभा में पेश महाराष्ट्र के बजट की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित महाराष्ट्र के सपने को पूरा करने वाला है।

एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद परांजपे ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, “सरकार ने बजट पेश कर दिया है। इस बजट में विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का विजन दिखाई देता है। महाराष्ट्र सरकार के बजट में किसान, माताओं-बहनों, युवा वर्ग, आधारभूत संरचना, सिंचाई समेत अनेक मुद्दों पर जोर दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “विपक्ष लगातार कह रहा था कि आर्थिक तंगी की वजह से विकास से संबंधित योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा, मगर 2024-25 के लिए जिन विकास योजनाओं की घोषणा की गई थी, उनमें से किसी को भी बंद नहीं किया गया है। विपक्ष यह भी दावा कर रहा था कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को बंद कर दिया जाएगा, मगर वह भी चल रही है।”

राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची और भाषा के मुद्दे को उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, “दक्षिण के राज्यों की भाषा को लेकर भावनाएं हमेशा से ही तीव्र रही हैं, लेकिन भारत जब गणराज्य बना तो हिंदी राष्ट्रीय भाषा घोषित हुई। तमिलनाडु में कहीं पर भी तमिल भाषा का अपमान हो, यह एनडीए सरकार कभी नहीं चाहती है। हर राज्य में उनकी भाषा का योग्य सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाता है। लेकिन जिन्हें भाषा के ऊपर राजनीति करनी है, वे ऐसे मुद्दे को उठा रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची के मामले को सदन में उठाया। मैं उनसे यही कहूंगा कि जब भी मतदाता सूची केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा घोषित की जाती है, तो लगभग 15 दिन का वक्त उस पर सुझाव और आपत्ति के लिए दिया जाता है। मगर उनके कार्यकर्ता सोए रहते हैं। मुझे लगता है कि वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।”

Leave feedback about this

  • Service