N1Live National देहरादून के डीएवी कॉलेज तक पहुंचा करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला, सीबीआई ने प्राचार्य को भेजा पत्र
National

देहरादून के डीएवी कॉलेज तक पहुंचा करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला, सीबीआई ने प्राचार्य को भेजा पत्र

The case of scam worth crores of rupees reached DAV College of Dehradun, CBI sent a letter to the principal.

देहरादून, 4 दिसंबर  । सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में कर्मचारी रखने के नाम पर हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में अब सीबीआई देहरादून के डीएवी कॉलेज तक पहुंच गई है। सीबीआई डीएवी पीजी कॉलेज के 14 छात्रों की तलाश में है। इस मामले में सीबीआई ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर इन छात्रों के दस्तावेज और जानकारी मांगी है। सीबीआई के पत्र से कॉलेज में हड़कंप मचा है।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई जल्द ही जांच के लिए देहरादून आ सकती है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने कहा कि मेरे पास सीबीआई का पत्र आया है। जिसमें 14 छात्रों के बारे में जानकारी दी गई है। पूछा गया है कि ये छात्र डीएवी कॉलेज के हैं या नहीं। इसको वेरिफाई करवाया जा रहा है। वेरिफाई होने तक कहा नहीं जा सकता कि ये छात्र डीएवी के ही हैं या नहीं।

माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में जांच के लिए कॉलेज आ सकती है। इस बात की भी जांच शुरू हो गई है कि ये कालेज के छात्र थे या केवल उनके दस्तावेज फर्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल किए गए। इस मामले में सीबीआई ने नोएडा की एक कंपनी, सोलर एनर्जी कार्पोरेशन के अधिकारी और कुछ निजी लोगों के खिलाफ केस किया है। जिसमें इन 14 छात्रों का भी नाम है।

बता दें कि सीबीआई दिल्ली ने 2021 में सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में कांट्रेक्ट पर फर्जी तरीके से कर्मचारी रखने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें सामने आया था कि एक निजी कंपनी को 30 से 40 कांट्रेक्ट के कर्मचारी की सप्लाई के बदले एक करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। जबकि ये कर्मचारी केवल कागजों में रखे गए थे।

Exit mobile version