N1Live National भारत-पाक सीजफायर पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
National

भारत-पाक सीजफायर पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

The central government should call a special session of Parliament on India-Pakistan ceasefire: Bhupendra Singh Hooda

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीजफायर को लेकर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई का विश्लेषण करना जरूरी है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। पहलगाम में क्या हुआ और सीजफायर किसके कहने पर हुआ, इसके ऊपर विशेष सत्र में ही सरकार से सीधी बात हो सकती है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। कांग्रेस और भाजपा को लगभग समान ही वोट मिले थे और जीत का अंतर भी अधिक नहीं था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गेहूं की फसल की खरीद चौबीस घंटों में करने का दावा करती है, जो कि झूठ है। किसानों की खराब हुई फसल का मुआवज़ा देने की कोई व्यवस्था नहीं है।

पंजाब के साथ चल रहे पानी के विवाद पर उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री को कहा था कि पंजाब के ऊपर पानी छोड़ने का पूरा दबाव बनाया जाए। पंजाब ने जो पानी रोका है, उसके ऊपर हमारा पूरा हक है। जब तक सभी दल मिलकर पानी के लिए दबाव नहीं डालेंगे, तब तक हमें पानी नहीं मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय के अनेक कार्यक्रम ऐसे हैं, जिनके ऊपर कोई ध्यान इस सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर वन था, लेकिन आज बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर पर जल्द ही संगठन बनाया जाएगा। हरियाणा में आज भी कांग्रेस की पकड़ मजबूत है। इस बार 12 प्रतिशत वोटों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब परिवारों को चार लाख प्लॉट वितरित किए थे, जबकि इस सरकार में किसी भी गरीब परिवार को प्लॉट नहीं दिया गया। इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। पिछले दस साल में हिसार में कोई विकास कार्य नहीं हुए

वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान की पहचान झूठ, छल और धोखे से है, और ये उसके हथियार हैं। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया, लेकिन भारत का नेतृत्व और तीनों सशस्त्र बल इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। भारत हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Exit mobile version