उदयपुर, 18 अगस्त । राजस्थान के उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को 10वीं के छात्रों की बीच हुई खूनी झड़प में घायल लड़के की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उस पर 24 घंटे नजर रख रही है।
घायल बच्चे की हालत का अपडेट देते हुए महाराणा भूपाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया था तो उसकी धड़कन नहीं मिल रही थी। हमने सीपीआर देकर उसको रिवाइव किया। एक और बच्चे का खून बह रहा था। उसे हमने इमरजेंसी में रखकर ऑपरेशन किया।
उन्होंने कहा, “हमने मेडिकल बोर्ड बना रखा है, जो 24 घंटे बच्चे की मॉनिटरिंग कर रहा है। शनिवार को जयपुर से भी डॉक्टरों की टीम आई थी। आज कोटा से एक डॉक्टर आए हुए हैं। जब तक बच्चे की सांस बनी हुई है और ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहेगा, तब तक हम इलाज करेंगे। ब्लड प्रेशर की दवाई हमें बढ़ानी पड़ी है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि बच्चे के लिए कुछ बेहतर हो।”
उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाह न फैलाने की अपील की है। उन्होंने बताया, “बच्चे की हालत अभी स्थिर है। परिजनों को बच्चे से मिलाया जा रहा है।”
देवराज की स्थिति के बारे में उन्होंने बताया कि उसकी स्थिति जैसी एक दिन पहले थी, वैसी ही बनी हुई है। वह पेशाब नहीं कर रहा है, जिसके लिए डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं।
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें। बच्चे की हालत गंभीर है, सारे डॉक्टर पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। अस्पताल के बाहर लोग अव्यवस्था न फैलाएं, क्योंकि दूसरे मरीजों को दिक्कत हो सकती है।
उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र को चाकू मारने की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। छात्र के एक सहपाठी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने पर उदयपुर कलेक्टर ने वहां धारा 163 लगा दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।