नोएडा, 6 दिसंबर । अर्जुन अवॉर्डी पहलवान दिव्या काकरान के पति से सोने की चेन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश नरेश उर्फ देवा और ऋषभ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इन दोनों के पास से सात मोबाइल फोन और 35 हजार रुपए बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि 5 दिसंबर को थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस टीम एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस मुठभेड़ ने 2 शातिर बदमाशों नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट और ऋषभ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ सामान एवं लूट के सामान को बेच कर प्राप्त 35,200 रुपये बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश अपने एक और साथी के साथ मिलकर नोएडा के अलग अलग इलाको में मोबाइल, चैन स्नैच की कई घटनाएं कर चुके हैं। इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया है कि इन बदमाशों ने हाल ही में 3 दिसंबर को थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत ओआईडीबी बिल्डिंग के पास सेक्टर 73 नोएडा से आई फोन 14 प्रो मैक्स एक व्यक्ति से लूटा था। स्नैच हुए मोबाइल को मात्र 48 घण्टे में बरामद किया गया है।
बदमाशों ने थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 27 में दिनांक 26 नवंबर को महिला रेसलर दिव्या काकराना के पति की चेन लूट ली थी। पुलिस ने बताया है कि नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट पर 12 मुकदमे और ऋषभ पर 25 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिव्या काकराना के पति से बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 27 में सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस ने जब एक हफ्ते तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो दिव्या ककराना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और उसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि “प्राइम लोकेशन नोएडा में वारदात हो रही है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री जी शहर में फिल्म सिटी लाना चाहते हैं और जहां बड़े लोग रहते हैं वह कोई सेफ्टी नहीं है।”
Leave feedback about this