January 15, 2026
Entertainment

‘दिल्ली बेली’ का डार्क, पागलपन ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में वापस लौट आया : मोना सिंह

The dark, crazy essence of ‘Delhi Belly’ returns in ‘Happy Patel: Dangerous Detective’: Mona Singh

आमिर खान प्रोडक्शंस की नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अभिनेत्री मोना सिंह फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगी। उन्होंने अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म दिल्ली बेली वाली उसी डार्क, अजीब और हटके ह्यूमर को वापस ला रही है, जिसका मजेदार रंग साल 2011 में दिखा था।

मोना सिंह ने बताया, “जब ‘दिल्ली बेली’ रिलीज हुई थी, तो लोग इसे डार्क, अजीब, हटके और पागलपन से भरी फिल्म कहते थे। वही सारे शब्द आज हैप्पी पटेल के लिए बिल्कुल सही बैठते हैं। मुझे इस पागलपन भरी दुनिया का हिस्सा बनकर बहुत मजा आया।”

उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली बेली ने परंपरागत हिंदी सिनेमा की सीमाओं को तोड़ा था और बेझिझक ह्यूमर, अनोखे किरदारों और बेबाक कहानी से दर्शकों को चौंकाया था। हैप्पी पटेल भी उसी रास्ते पर चल रही है, लेकिन इस बार एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ। फिल्म में लीक से हटकर कॉमेडी और ऐसे किरदार हैं, जो अपनी जिंदगी को अपने अंदाज में जीते हैं।

मोना सिंह इस प्रोजेक्ट को बेहद खास मानती हैं। उनके अनुसार, यह फिल्म फॉर्मूला-बेस्ड सिनेमा से अलग है और दर्शकों को कुछ नया, अनोखा और शानदार अनुभव देने वाली है। फिल्म में अभिनेत्री मिथिला पालकर खास रोल में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में अपने किरदार रूपा के बारे में बताया कि यह उनके लिए बहुत अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। रूपा एक बोल्ड, बिंदास और बेझिझक लड़की है, जिसके बोलने-चलने का तरीका पूरी तरह अलग है।

कॉमेडी उनके लिए नया जॉनर होने से शूटिंग में काफी मुश्किल हुई। खासकर अपशब्दों वाले डायलॉग बोलना और वीर दास को थप्पड़ मारने का सीन सबसे कठिन था, क्योंकि रूपा बोल्ड है और उसे कोई गिल्ट नहीं होता। इसके लिए उन्हें वीर दास ने सलाह दी कि लाइनों के साथ खेलो, कॉमेडी खुद आ जाएगी। इससे उन्हें खुद को नए नजरिए से देखने का मौका मिला।

‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का निर्देशन एक्टर-कमीडियन वीर दास ने किया है। फिल्म में मोना सिंह के अलावा शारिब हाशमी और मिथिला पालकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave feedback about this

  • Service