December 20, 2024
National

डॉ आंबेडकर पर की गई टिप्पणी से पूरा देश आहत : भाई जगताप

The entire country is hurt by the comments made on Dr. Ambedkar: Bhai Jagtap

नागपुर, 20 दिसंबर । कांग्रेस नेता भाई जगताप ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर जिस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल किया है, उससे पूरा देश आहत है। पूरे देश में आंदोलन हो रहे हैं। अमित शाह को चाहिए कि वो संसद में अपने बयान को लेकर माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने वाले लोगों को बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है। यह लोग मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस का आक्रोश अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। इन लोगों को लगता है कि वो ऐसा करके लोगों के गुस्से से बच जाएंगे। ”

उन्होंने कहा, “लोगों के आक्रोश से बचने के लिए यह लोग राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करवा रहे हैं। इन लोगों ने राहुल गांधी को संसद में जाने से रोका। इन लोगों को यह पता होना चाहिए कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। आप लोग उन्हें संसद में जाने से नहीं रोक सकते। संसद में जाना उनका अधिकार है। अगर इन लोगों को लगता है कि हम लोग डर जाएंगे, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं। हम लोग तो अंग्रेजों से नहीं डरे, तो फिर इनसे कैसे डर जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “ मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन लोगों की चालें कभी स्पष्ट नहीं होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा, जब तक अमित शाह माफी मांगकर इस्तीफा नहीं देते। इस मुद्दे पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि यह केवल बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान का मामला नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र और संविधान की गरिमा का भी सवाल है।”

उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कहा, “भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। यात्रा को नक्सलिज्म से जोड़ते हुए कहा गया क‍ि काठमांडू से इसके ल‍िए फंड आते थे, यह सब राजनीतिक फायदे के लिए किया गया। लेकिन हकीकत राहुल गांधी की यात्र ने देश को जोड़ने का काम क‍िया।”

Leave feedback about this

  • Service