N1Live National जम्मू के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
National

जम्मू के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

The families of those killed in the terrorist attack in Ganderbal, Jammu are in poor condition, crying.

जम्मू, 21 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार की रात में हुए आतंकी हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में मरने वाले शशि अब्रोल के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक की मां को जब से उनके बेटे की मौत की जानकारी मिली है, मां सहित सभी परिजन बिलख रहे हैं। उनकी मां ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “मुझे इस घटना की जानकारी सुबह मिली। हमें रात में कुछ पता नहीं चला। मुझे बताया गया कि मुझे सुबह कुछ पता चलेगा। सुबह पेपर और टीवी में भी आ गया। मेरा बेटा अभी कुछ दिन पहले ही गया था। उसके बाद उसको दीपावली पर घर आना था। मेरी बहू ने उसके लिए व्रत रखा था। कल उसका व्रत था। आज भी उसने खाना नहीं खाया है। उसकी छोटी सी लड़की है। वह कहती है कि मेरे पापा कहां हैं, बात कराओ। वह रो रही है, चीख रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “ मैं भारत सरकार से भी अपील करती हूं क्योंकि मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा।”

मृतक के पिता जगदीश राज अब्रोल ने कहा कि जब करवा चौथ के पूजन के वक्त अर्घ दे रहे थे तब हमें इस घटना के बारे में पता चला। सरकार हमेशा कहती है कि आतंकियों को खत्म कर देंगे, लेकिन करती कुछ नहीं है। मेरे दोनों हाथ कट गए। मेरा बेटा दीपावली में घर आने वाला था।

मृतक की बहन का भी रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मेरी अपने भाई से पिछले कई दिन से बात नहीं हुई है। मेरे भाई के घर में कोई कमाने वाला नहीं है। उनकी छोटी सी लड़की है। वह जीविकोपार्जन कहां से करेंगे। जिस कंपनी के लिए काम करते थे, उन्होंने कोई फोन नहीं किया। न ही कुछ बताया।”

मृतक शशि अब्रोल की छोटी भाभी भी बहुत परेशान हैं। उन्होने कहा, “रविवार की शाम 6.30 बजे के बाद शशि ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी। उसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिली। उनकी छोटी सी एक बेटी और एक बेटा है। उनकी पत्नी का पति चला गया। अब हम सरकार से क्या ही मांग करें। सरकार को चाहिए उनका कुछ जीविकोपार्जन का साधन करे। उनके घर से कमाने वाला चला गया।”

Exit mobile version