December 22, 2025
National

गुजरात राज्य योग बोर्ड के कोच व ट्रेनर्स का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न, सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए प्रमाणपत्र

The first convocation of coaches and trainers of the Gujarat State Yoga Board concluded, with CM Bhupendra Patel handing over certificates.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को योग साधना तथा ध्यान की प्राचीन परंपरा को स्वस्थ व संतुलित समाज निर्माण के लिए जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘विकसित भारत @ 2047’ के लक्ष्य को मन की शांति और स्वस्थ एवं निरोगी जीवनशैली के साथ ध्यान तथा योग से ही समाज तथा राष्ट्र निर्माण द्वारा साकार किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने अध्यक्षता करते हुए गुजरात राज्य योग बोर्ड के कोच एवं योग ट्रेनर्स के प्रथम दीक्षांत समारोह एवं विश्व ध्यान दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने योग प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि योग शारीरिक शक्ति बढ़ाता है तथा ध्यान मन की एकाग्रता बढ़ाता है। योग करने की शक्ति का संचय ध्यान से प्राप्त होने वाली मजबूत निर्णय शक्ति द्वारा ही होता है।

मुख्यमंत्री ने ध्यान को भारत की प्राचीन परंपरा से उपजा हुआ वरदान बताते हुए कहा कि आज के तेज और तनावपूर्ण समय में मानसिक शांति के लिए यह उतना ही प्रासंगिक है। पटेल ने कहा कि भारत विश्व को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने वाला देश है। उन्होंने गौरवपूर्ण उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को जो वैश्विक मान्यता दिलाई, उसके परिणामस्वरूप 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने जोड़ा कि प्रधानमंत्री ने योग को स्वास्थ्य रक्षा का परंपरागत सरल भाग बताते हुए नियमित योग, प्राणायाम और ध्यान से रोग-बीमारी से मुक्त रहने का उपाय सुझाया है। उन्होंने ‘आयुष्यमान भारत’ सुविधा की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘आयुष्यमान भारत’ जैसी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है, जिसमें योग के माध्यम से स्वास्थ्य रक्षा के बावजूद यदि किसी को गंभीर बीमारी हो जाए तो उसके उपचार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा ‘आयुष्मान भारत’ योजना दी गई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में योग और ध्यान बिना किसी खर्च या दुष्प्रभाव के एकाग्रता, निर्णय शक्ति और आंतरिक शांति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के करकमलों से योग प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपालजी राजपूत ने योग बोर्ड की गतिविधियों, उनकी प्रासंगिकता तथा योग के माध्यम से स्वस्थ राज्य से स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में योग प्रशिक्षकों की भूमिका की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, हिमालयन समर्पण मेडिटेशन के गुजरात प्रांत के पदाधिकारी, योग ट्रेनर्स व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Service