N1Live National गोरखपुर महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखेगी रामोत्सव की छटा
National

गोरखपुर महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखेगी रामोत्सव की छटा

The flavor of Ramotsav will be visible in the cultural presentations of Gorakhpur Mahotsav.

गोरखपुर, 10 जनवरी । 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीरामोत्सव की छटा 11 जनवरी से होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी दिखेगी। मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अधिकांश प्रस्तुतियां भगवान श्रीराम पर केंद्रित नजर आएंगी।

महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। शनिवार को इसके औपचारिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। 22 जनवरी को अयोध्या के नव्य-भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीरामोत्सव का उल्लास पूरे देश में छाया हुआ है।

श्रीराम मंदिर को लेकर हुए आंदोलन को निर्णायक दिशा देने वाली गोरक्षपीठ की धरा पर तो इस उल्लास के रंग और चटक हो रहे हैं। गोरखपुर के सांसद और मशहूर सिने स्टार रविकिशन शुक्ल का कहना है कि गोरखपुर महोत्सव का आयोजन भी इसी राममय समय में हो रहा है। ऐसे में चंपा देवी पार्क मैदान में हो रहा यह महोत्सव ज्ञान, मनोरंजन के साथ रामोत्सव के रंग में भी सराबोर होने जा रहा है।

महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। इस प्रदर्शनी में श्रीराम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ की भूमिका भी स्वाभाविक रूप से नजर आएगी। इस समय पूरे देश में श्रीराम पर आधारित गानों, भजनों की धूम मची हुई है, लिहाजा गोरखपुर महोत्सव में भी स्थानीय से लेकर विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां राममय ही रहने की उम्मीद है।

गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन के कार्यक्रम में शिंजिनी कुलकर्णी का शास्त्रीय नृत्य (दोपहर 1 बजे), सबरंग (अपराह्न 2:30 बजे से 6 बजे तक), सुरभि सिंह का सूफी शास्त्रीय नृत्य (शाम 6 से 7 बजे तक), बी प्राक का बॉलीवुड नाइट (शाम 7 बजे से) होंगे। सभी कार्यक्रम महोत्सव के मुख्य मंच, चंपा देवी पार्क मैदान में होंगे। जबकि, नाटक लोकनायक तुलसीदास (शाम 5 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह) और नाटक ‘राम की लीला’ (शाम 6 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह) भी होंगे।

Exit mobile version