February 22, 2025
National

झारखंड में फिल्मकारों को शूटिंग के लिए न्योता दे रही सरकार, सब्सिडी पॉलिसी से कराया अवगत

The government is inviting filmmakers to shoot in Jharkhand, making them aware of the subsidy policy

फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की ओर से चेन्नई में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिजनेस कॉनक्लेव में झारखंड सरकार की ओर से फिल्मकारों को राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। इस कॉनक्लेव में झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएफडीसीएल) की टीम भाग ले रही है।

शुक्रवार को शुरू हुए इस कॉनक्लेव का उद्घाटन तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने किया। इस मौके पर साउथ के प्रसिद्ध फिल्म कलाकार कमल हासन, तृषा कृष्णन के अलावा पूरे देश के कई फिल्मकार और कलाकार मौजूद रहे।

कॉनक्लेव में झारखंड की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक बीरू कुशवाहा और जेएफडीसीएल के सहायक कंपनी सचिव अमन कुमार ने भाग लिया। बीरू कुशवाहा ने बताया कि नॉलेज सीरीज सेशन के दौरान उपस्थित सभी फिल्मकारों को झारखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया।

बताया गया कि झारखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल है। झारखंड में कई खूबसूरत वादियां और कई मनमोहक पर्यटक स्थल हैं, जो फिल्मों के लिए बेहतरीन लोकेशन उपलब्ध कराते हैं।

इस दौरान झारखंड के पर्यटन स्थलों, स्थानीय कला संस्कृति, माइन्स सहित झारखंड की विशेषताओं पर आधारित एक वीडियो डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

कुशवाहा ने बताया कि मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिजनेस कॉनक्लेव में उपस्थित फिल्मकारों को जेएफडीसीएल की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में जानकारी दी गई। उन फिल्मों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिनकी शूटिंग पूर्व में राज्य के विभिन्न लोकेशंस पर की गई है।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। फिल्म एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की स्थापना की गई है।

Leave feedback about this

  • Service