July 30, 2025
National

‘सरकार को राफेल की परेड करानी चाहिए’, ‘फाइटर जेट गिरने’ के दावों पर बोली कांग्रेस

‘The government should hold a parade of Rafale’, Congress said on the claims of ‘fighter jet falling’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चर्चा के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी के स्पष्टीकरण के बावजूद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेकर कोई सीधा उत्तर नहीं दिया, जबकि ट्रंप पहले ही कई बार दावा कर चुके हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया है।

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 29 बार बोल चुके हैं। प्रधानमंत्री उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं?” उन्होंने यहां तक कहा कि भारत के पास 35 राफेल फाइटर जेट हैं। सरकार को इन सभी राफेल फाइटर जेट की परेड करानी चाहिए, ताकि पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया का मुंह बंद हो जाए।

इसी तरह, कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कह रहे हैं ‘सीजफायर उन्होंने कराया है’। जब राहुल गांधी ने सीधा सवाल किया था तो उसका जवाब भी सीधे तौर पर आना चाहिए था।”

वरुण चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री अपनी पार्टी का इतना नाम नहीं लेते हैं, जितना वह कांग्रेस पार्टी का नाम लेते हैं। क्या विपक्ष को सवाल उठाने और पूछने का सवाल नहीं है?”

समाजवादी पार्टी सांसद रुचि वीरा ने सरकार पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री सिर्फ गुमराह करते हैं, झूठ बोलते हैं। सीजफायर पर प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। इसी तरह विपक्ष के हर सवाल पर सिर्फ जवाबों को घुमाने का काम हुआ है।”

रुचि वीरा ने यह भी कहा, “हमेशा कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू पर सवाल उठाने से काम नहीं चलेगा। आपको (भाजपा) को सरकार में 11 साल हो गए हैं, जिन 11 सालों का हिसाब जानता चाहती है।”

विपक्ष के आरोपों के बीच भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में यह बात (किसी भी देश ने सीजफायर नहीं कराया) बिल्कुल स्पष्ट कर दी है और पूरे देश में खुशी की लहर है। हमारे सशस्त्र बलों ने जिस तरह से काम किया है, उससे हर भारतीय को गर्व हुआ है और भारत का गौरव बढ़ा है।”

पीओके के विषय पर जवाब देते हुए दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत फिक्स टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया। भाजपा सरकार जिस रणनीति पर काम कर रही है, उससे देश ‘अखंड भारत’ की ओर जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service